शाहगढ़। मंगलवार शाम बीला पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ईको वैन से भारी मात्रा में शराब जब्त की। यह कार्रवाई एसडीओपी बंडा प्रदीप बाल्मीकि के निर्देशन में की गई, जिसमें पुलिस ने करीब 224 लीटर (25 पेटी) विदेशी शराब बरामद की है। जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत ₹1,18,500 जबकि वाहन की कीमत लगभग ₹5 लाख बताई जा रही है।
मुखबिर की सूचना पर दी गई दबिश
पुलिस को सूचना मिली थी कि छतरपुर की ओर से एक ईको वैन (क्रमांक MP15 CC 6656) अवैध शराब लेकर शाहगढ़ क्षेत्र की ओर आ रही है। सूचना के आधार पर बीला पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने पुलिस को देखकर गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी। पीछा करने पर चालक और उसके साथ मौजूद व्यक्ति वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए।
वैन से बरामद हुई महंगी विदेशी शराब
लावारिस स्थिति में छोड़ी गई वैन की तलाशी लेने पर पुलिस को उसके अंदर शराब से भरे कार्टून मिले। इनमें 21 पेटी गोवा व्हिस्की (लाल), 3 पेटी गोवा ड्राय जिन (सफेद) और 1 कार्टन आईबी ब्रांड की विदेशी मदिरा शामिल थी। कुल मिलाकर 224 लीटर अवैध शराब पाई गई, जो गोवा और आईबी कंपनी की महंगी विदेशी ब्रांड मानी जाती है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
बीला पुलिस ने शराब और वाहन दोनों को जब्त कर लिया है। साथ ही फरार आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब वाहन मालिक और तस्करों की तलाश में जुटी है।
एसडीओपी प्रदीप बाल्मीकि ने बताया कि इलाके में अवैध शराब कारोबार पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और ऐसे मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। यह कार्रवाई बीला पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का उदाहरण है, जिसने न सिर्फ अवैध शराब की बड़ी खेप को पकड़ा बल्कि जिले में बढ़ते तस्करी नेटवर्क पर भी बड़ा प्रहार किया है।
हमारे बारे में
योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है।
पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है।
योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है।
उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।