होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर जिले के शाहगढ़ में विवाहिता की रहस्यमय मौत, मायके वालों ने कहा, गला दबाकर की गई हत्या

शाहगढ़ (सागर)। जिले के बराज ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

शाहगढ़ (सागर)। जिले के बराज चौकी क्षेत्र अंतर्गत रिछाई गांव में एक 28 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जहां ससुराल पक्ष का दावा है कि महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है, वहीं मायके वालों ने इसे हत्या करार देते हुए पति और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

12 साल पहले हुई थी शादी, तीन बच्चों की मां थी रश्मि

मृतका की पहचान रश्मि यादव (28) के रूप में हुई है, जिसकी शादी करीब 12 साल पहले रिछाई गांव निवासी देवी उर्फ दशरथ यादव से हुई थी। रश्मि तीन बच्चों की मां थी, जिनमें सबसे छोटा बच्चा मात्र छह महीने का है।
रश्मि के भाई राकेश यादव और चाचा रामचरण यादव, निवासी लुहानी (थाना बक्सवाहा, जिला छतरपुर) ने आरोप लगाया कि उनकी बहन की गला दबाकर हत्या की गई है।

पहले भी होती थी मारपीट, की गई थी शिकायतें

परिजनों के मुताबिक, रश्मि के साथ ससुराल में लंबे समय से विवाद और मारपीट की घटनाएं होती रही थीं। राकेश यादव ने बताया कि उन्होंने कई बार इस संबंध में बराज चौकी और शाहगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की।
लगातार परेशानियों के चलते परिवार ने कुछ समय पहले रश्मि को मायके लुहानी बुला लिया था। हालांकि, कुछ दिन पहले ससुर के निधन की सूचना मिलने पर वे बहन को लेकर वापस ससुराल रिछाई गांव गए थे।

भरोसे पर छोड़ा था ससुराल, फिर मिली मौत की खबर

राकेश यादव ने बताया कि ससुराल पक्ष ने रश्मि की सुरक्षा का आश्वासन दिया, जिसके बाद वे उसे वहीं छोड़कर लौट आए। लेकिन रविवार दोपहर करीब ढाई बजे उन्हें बहन की मौत की सूचना मिली।
वे जब मौके पर पहुंचे, तो रश्मि का शव जमीन पर पड़ा हुआ मिला और गले में रस्सी बंधी हुई थी। घर में उस समय कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। जब आसपास के लोगों से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि रश्मि ने फांसी लगा ली थी।

पुलिस ने किया पंचनामा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर सोमवार को पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बराज चौकी पुलिस ने बताया कि मृतका के ससुराल पक्ष से पूछताछ की जा रही है और हत्या या आत्महत्या की वास्तविक वजह का पता लगाने के लिए सभी एंगल से जांच जारी है।

परिजनों ने जताई न्याय की मांग

रश्मि के चाचा रामचरण यादव ने कहा कि उनका दामाद दशरथ यादव अक्सर रश्मि के साथ मारपीट करता था। परिवार ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश और शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने भी मांग की है कि जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की जाए ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!