सागर। सागर-दमोह रेलवे ट्रैक पर सोमवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब रेलवे के पॉइंट्समैन का शव ट्रैक पर पड़ा मिला। मृतक की पहचान उसके मोबाइल फोन के माध्यम से प्रभात पटेल (25 वर्ष) के रूप में हुई। प्रभात मूल रूप से सीधी जिले के नकबेल गांव का निवासी था और वर्तमान में दमोह जिले के असलाना रेलवे स्टेशन पर पॉइंट्समैन के पद पर पदस्थ था।
ट्रैक के बीच मिला शव, पुलिस ने शुरू की जांच
जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम करीब 5 बजे सानौधा थाना क्षेत्र से गुजरने वाले सागर-दमोह रेलमार्ग पर गिरवर और लिधोरा स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर एक शव पड़ा देखा गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर सानौधा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस टीम ने शव का पंचनामा तैयार किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान उसके मोबाइल फोन से हुई। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
रहस्य में लिपटी मौत, सभी संभावनाओं पर पुलिस की नजर
पुलिस के अनुसार, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि प्रभात पटेल की मौत दुर्घटनावश हुई या इसके पीछे कोई अन्य कारण है। रेलवे और पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है।
सहकर्मियों में शोक की लहर
असलाना रेलवे स्टेशन पर तैनात प्रभात पटेल की असामयिक मृत्यु की खबर सुनते ही उनके सहकर्मी स्तब्ध रह गए। स्टेशन स्टाफ ने बताया कि प्रभात अपने कार्य के प्रति हमेशा जिम्मेदार और शांत स्वभाव का व्यक्ति था। अचानक उसकी मौत ने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया है।
वहीं पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मामले की जांच सानौधा थाना पुलिस द्वारा की जा रही है।








