शाहगढ़। बीला थाना क्षेत्र के ग्राम दुलचीपुर में सोमवार देर रात एक वृद्धा की नींद के दौरान सांप के काटने से मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक, 70 वर्षीय गीता रानी पत्नी पुंटाई यादव अपने घर में रोज़ की तरह सो रही थीं, तभी अचानक एक जहरीला सांप बिस्तर पर चढ़ गया और कमर के पास उन्हें काट लिया।काटने के तुरंत बाद गीता रानी की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्होंने दर्द महसूस होते ही शोर मचाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिवारवालों ने घबराकर उन्हें तुरंत शाहगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया। हालांकि, ज़हर तेजी से फैल जाने के कारण महिला की हालत बिगड़ती गई और मंगलवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।घटना की सूचना अस्पताल प्रशासन ने बीला थाना पुलिस को दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चिकित्सा परीक्षण के बाद मंगलवार को गीता रानी का शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि मौत का कारण सांप का ज़हरीला डंस होना पाया गया है, और पूरे मामले को कानूनन प्रक्रिया के तहत दर्ज किया गया है।दुलचीपुर गांव में इस दर्दनाक हादसे के बाद शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि हाल के दिनों में क्षेत्र में साँपों की सक्रियता बढ़ी है, जिससे लोग भयभीत हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि गांवों में सांप काटने की घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष जागरूकता और राहत व्यवस्था की जाए।
सांप के काटने से 70 वर्षीय वृद्धा की मौत, नींद में हुआ दर्दनाक हादसा
शाहगढ़। बीला थाना क्षेत्र के ...
[post_dates]

संपादक







