सागर (मध्यप्रदेश)। धनतेरस के दिन सागर के करीला नई बस्ती में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक पांच फीट लंबा जहरीला कोबरा सांप एक घर की रसोई में घुस गया। सौभाग्य से समय पर रेस्क्यू टीम के पहुंचने से कोई अनहोनी नहीं हुई, लेकिन इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।
दीपावली की सफाई के दौरान दिखा जहरीला कोबरा
मिली जानकारी के अनुसार, करीला निवासी रानी प्रजापति का परिवार शनिवार दोपहर दीपावली की तैयारियों में जुटा था। वे घर की सफाई कर रहे थे, तभी किचन में रखी लोहे की चद्दर के पास हलचल दिखाई दी। परिवार ने ध्यान से देखा तो पाया कि वहां एक बड़ा सांप छिपा बैठा था।
जैसे ही यह दृश्य सामने आया, परिवार के सदस्यों में घबराहट फैल गई और सभी लोग तुरंत घर के बाहर निकल आए।
स्नेक कैचर ने दिखाया साहस, सुरक्षित पकड़ा सांप
परिवार ने तुरंत स्थानीय स्नेक कैचर बबलू पवार को सूचना दी। बबलू तुरंत मौके पर पहुंचे और सावधानीपूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कुछ देर की मेहनत के बाद उन्होंने सांप का ठिकाना तलाश कर लिया। कोबरा दीवार के सहारे चद्दर के नीचे फुफकारता हुआ बैठा था।
जब बबलू ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो वह तेज फुफकार मारने लगा, लेकिन अनुभवी स्नेक कैचर ने बिना घबराए स्थिति संभाली और उसे सुरक्षित रूप से जाल में बंद कर लिया।
बेहद जहरीला सांप, जंगल में किया जाएगा रिहा
स्नेक कैचर बबलू पवार के अनुसार, पकड़ा गया कोबरा लगभग 5 फीट लंबा है और यह अत्यंत जहरीली प्रजाति का है। यदि यह किसी को डस लेता, तो जानलेवा स्थिति बन सकती थी। फिलहाल सांप को पकड़ने के बाद सुरक्षित रूप से बोरी में रख लिया गया है, जिसे बाद में जंगल में छोड़ा जाएगा।
ठंड में घरों में घुस आते हैं जीव-जंतु
विशेषज्ञों का कहना है कि जैसे-जैसे ठंड का मौसम शुरू होता है, सांप और अन्य जीव-जंतु गर्म स्थानों की तलाश में घरों या दीवारों की दरारों में घुस आते हैं। ऐसे में लोगों को अपने घरों के आसपास विशेष सावधानी बरतने और साफ-सफाई बनाए रखने की जरूरत है।करीला इलाके में इस घटना के बाद लोगों ने राहत की सांस ली, क्योंकि समय रहते रेस्क्यू होने से एक बड़ा हादसा टल गया।








