होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर : घनी बस्ती में अवैध पटाखा भंडारण पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, गोदाम सील

सागर। दीपावली त्योहार के मद्देनज़र ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

सागर। दीपावली त्योहार के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देश पर तहसीलदार राहुल गौड़ के नेतृत्व में रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के एक रहवासी इलाके में स्थित रमेश तालेवाले के गोदाम को सील कर दिया गया। अधिकारियों ने मौके पर 500 किलो से अधिक पटाखों का अवैध भंडारण पाए जाने की पुष्टि की है।

तहसीलदार राहुल गौड़ ने बताया कि यह कार्रवाई कलेक्टर के निर्देशों के तहत की गई है। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया था कि भारत सरकार के सुरक्षा मानकों और विस्फोटक अधिनियम के प्रावधानों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, कोई भी लाइसेंसधारी विक्रेता घनी आबादी वाले क्षेत्रों में निर्धारित सीमा से अधिक मात्रा में पटाखों का भंडारण या बिक्री नहीं कर सकता।

इसी आदेश के पालन में तहसील प्रशासन ने जब रमेश तालेवाले की दुकान के पास बने गोदाम की जांच की, तो वहां भारी मात्रा में पटाखे रखे मिले। जांच में पाया गया कि गोदाम में सुरक्षा मानकों की अनदेखी करते हुए खतरनाक तरीके से पटाखे जमा किए गए थे। ऐसे में किसी भी संभावित दुर्घटना को रोकने के लिए गोदाम को तुरंत सील कर दिया गया। साथ ही, संबंधित व्यापारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दीपावली के दौरान सुरक्षा से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। लाइसेंसधारी व्यापारियों को भी चेतावनी दी गई है कि यदि किसी ने नियमों का उल्लंघन किया, तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें लाइसेंस निरस्तीकरण और जुर्माने जैसी कार्रवाई शामिल हो सकती है।

इस कार्रवाई से शहर के अन्य पटाखा विक्रेताओं में भी हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि पटाखे खरीदते समय अधिकृत दुकानों से ही खरीदारी करें और अपने तथा आसपास के लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!