जैसीनगर (सागर)। जैसीनगर थाना पुलिस ने बुधवार रात ग्राम सत्ताढाना में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मकानों से 127 लीटर अंग्रेजी और देशी शराब जब्त की है। जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत 1.29 लाख रुपये बताई जा रही है। कार्रवाई के दौरान आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शराब को जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुप्त सूचना पर दो टीमों ने दी दबिश
जैसीनगर थाना प्रभारी शशिकांत गुर्जर ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम सत्ताढाना में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, गांव के दो निवासी पुष्पेंद्र ठाकुर और सीताराम ठाकुर अपने घरों में बड़ी मात्रा में शराब छिपाकर रखे हुए थे।
सूचना की पुष्टि के बाद थाना प्रभारी के निर्देश पर दो टीमों का गठन किया गया और रात में दबिश के लिए रवाना किया गया।
आंगन और प्लास्टिक के ड्रमों में छिपी थी शराब
पुलिस टीम जब पुष्पेंद्र ठाकुर के घर पहुंची, तो वहां आंगन और प्लास्टिक के कुप्पों (ड्रमों) में शराब की बोतलें छिपाकर रखी गई थीं। तलाशी के दौरान पुलिस को विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब की 72.280 लीटर मात्रा मिली, जिसकी कीमत लगभग 94 हजार रुपये आंकी गई।
इसके बाद टीम ने दूसरे आरोपी सीताराम ठाकुर के घर पर भी छापेमारी की, जहां घर की गैलरी से 304 पाव देशी प्लेन और लाल मसाला शराब बरामद की गई। यह 54.720 लीटर निकली, जिसकी कीमत लगभग 35,480 रुपये है।
अंधेरे का फायदा उठाकर भागे आरोपी
पुलिस के अनुसार, जब दोनों घरों पर दबिश दी गई, उस समय आरोपी मौके पर मौजूद थे। लेकिन पुलिस की हलचल देखते ही वे अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। टीम ने मौके से बरामद शराब जब्त कर थाने लाकर रख ली है।
आरोपियों की तलाश जारी
थाना प्रभारी शशिकांत गुर्जर ने बताया कि दोनों आरोपियों पुष्पेंद्र ठाकुर और सीताराम ठाकुर के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है और इस बात की जांच भी कर रही है कि शराब की सप्लाई कहां से और किन माध्यमों से की जा रही थी।
गांव में चर्चा का विषय बनी कार्रवाई
ग्राम सत्ताढाना में पुलिस की इस रातभर चली कार्रवाई ने इलाके में सनसनी फैला दी है। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से यहां अवैध शराब का कारोबार चल रहा था, लेकिन पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में शराब पकड़ी गई है। स्थानीय लोग उम्मीद जता रहे हैं कि इस कार्रवाई से गांव में चल रहे अवैध कारोबार पर अब अंकुश लगेगा।
जैसीनगर पुलिस की इस छापेमारी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि अवैध शराब व्यापार पर प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए है। हालांकि आरोपी फिलहाल फरार हैं, लेकिन पुलिस को विश्वास है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर इस नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।








