खुरई। सोमवार सुबह खुरई के जगदीशपुरा चौराहा पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब तेज रफ्तार ट्रक ने सब्जी से लदे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि ट्रक चालक टक्कर के बाद वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
मंडी जा रहा था सब्जियों से भरा ऑटो
जानकारी के अनुसार, विदिशा जिले के जरतौली निवासी 25 वर्षीय राजीव कुशवाहा, पिता घूमन कुशवाहा, अपने ऑटो (क्रमांक MP 40 LA 2658) में सब्जियां भरकर खुरई की कृषि उपज मंडी की ओर जा रहे थे। सुबह जब वे जगदीशपुरा चौराहा पहुंचे, तभी सागर की दिशा से बीना की ओर जा रहे एक ट्रक (क्रमांक MP 09 HH 2936) ने उनके ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी।
भीषण टक्कर से ऑटो पलटा, चालक फंसा अंदर
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो सड़क किनारे पलट गया और उसका अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े। उन्होंने घायल राजीव को ऑटो से बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल, खुरई पहुंचाया।
गंभीर चोटों के बावजूद अब स्थिर है हालत
अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि राजीव कुशवाहा के सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने कहा कि समय पर उपचार मिलने से उनकी जान बच गई।
हादसे के बाद ट्रक चालक फरार, पुलिस ने शुरू की जांच
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक वाहन वहीं छोड़कर फरार हो गया। खुरई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वाहन के नंबर के आधार पर चालक की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
स्थानीयों ने जताई नाराजगी, ट्रक चालकों की लापरवाही पर सवाल
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया। लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक आए दिन दुर्घटनाएं कर रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई नहीं की जाती। नागरिकों ने मांग की है कि दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए चौराहे पर गति नियंत्रण संकेतक और पुलिस की नियमित गश्त की व्यवस्था की जाए।








