होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

खाद न मिलने पर किसानों का फूटा गुस्सा, हाईवे पर लगाया जाम, वाहनों की लगी लंबी कतारें

शाहगढ़। मंगलवार शाम किसानों ने ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

शाहगढ़। मंगलवार शाम किसानों ने खाद की कमी के विरोध में हाईवे मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम के कारण मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। किसानों का कहना है कि कई दिनों से सरकारी खाद केंद्रों पर लाइन लगाने के बाद भी उन्हें खाद नही मिल रही है। खरीफ की फसल के लिये खाद आवश्यक है। खाद की अनुपलब्धता से खेती प्रभावित हो रही है। वही खाद गोदाम प्रभारी द्वारा सहकारी समितियों को जारी परमिट को आधार बनाकर खाद की कालाबजारी की जा रही है। किसानों ने बरायठा और सागर कानपुर सड़क पर बैठकर शासन प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की। एसडीएम नवीन सिंह तहसीलदार जीसी राय और थाना प्रभारी अरविंद सिंह, मकसूद अली मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया। वही किसानों ने स्पष्ट कहा कि जब तक पर्याप्त खाद नहीं मिलेगी, आंदोलन जारी रहेगा। खाद वितरण और कालाबजारी को लेकर वितरण केंद्र सहित क्षेत्र में तनाव का माहौल बना रहा। जिला प्रशासन ने शाहगढ़ के खाद गोदाम प्रभारी डीके रावत पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। वहीं एसडीएम नवीन सिंह का कहना है कि तहसील में खाद की पर्याप्त व्यवस्था है। किसानों को जल्द ही खाद उपलब्ध करा दी जायेगी। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद अवरुद्ध आवागमन सुचारू रूप से चालू हुआ। दो घंटे तक चले जाम से परेशानियों का सामना करने वाले नागरिकों को राहत मिली।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!