सागर/बीना। देवउठनी एकादशी के पावन अवसर पर शनिवार को कटरा वार्ड के बड़े मंदिर परिसर में आयोजित मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, लेकिन इसी भीड़भाड़ का फायदा उठाते हुए चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। भीड़ में सक्रिय महिला चोरों के गिरोह ने करीब 20 महिलाओँ के गले से सोने के मंगलसूत्र, चेन, पांचालियां और हाय झपटकर फरार हो गईं, जिससे मेले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
पीड़िता ने दी शिकायत, फिर खुला बड़ा मामला
नई बस्ती बीना निवासी भागवती कुशवाहा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वह दोपहर में बड़े मंदिर में दर्शन करने पहुंची थीं। बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ थी। इसी दौरान अज्ञात महिला भीड़ में धक्का-मुक्की का फायदा उठाकर उनके गले से लगभग 5 ग्राम वजन की सोने की पांचाली निकाल ले गई, जिसकी कीमत लगभग 70 हजार रुपये बताई गई।
शिकायत में भागवती ने यह भी कहा कि यह चोरी सिर्फ उनके साथ नहीं हुई, बल्कि मेले में साथ मौजूद कई अन्य महिलाओं के गहने भी उसी तरीके से गायब हो गए।
कई महिलाओं के कीमती जेवर साफ
पीड़ित महिलाओं में निर्मला अवस्थी, सवित्री कुशवाहा, कल्पना दांगी, ऊपाबाई चढ़ार, वंदना लोधी, संध्या कुशवाहा, रजनी कुशवाहा, प्रियंका लोधी, जानकी लोधी, सिरोमणी लोधी, पिंकी राय, लक्ष्मीबाई कुशवाहा, ज्योति कुशवाहा, गोमतीबाई राय, शिवानी यादव, प्रियंका कुशवाहा और जय कुमार अहिरवार की बच्ची का नाम शामिल है। इन सभी के सोने के मंगलसूत्र, चेन और हाय चोरी हो गईं।
थाने में हंगामा, कार्रवाई के बाद दर्ज हुआ मामला
शाम तक दर्जनों महिलाएं बीना थाने पहुंचीं और सामूहिक शिकायत दर्ज कराने की मांग की। महिलाओं का आरोप है कि पुलिस शुरू में उनकी बात सुनने को तैयार नहीं थी। इस पर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्व जनपद अध्यक्ष इंदर सिंह ठाकुर भी थाने पहुंचे और पीड़ितों के समर्थन में खड़े होकर कार्रवाई न होने पर धरना देने की चेतावनी दी। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस जांच शुरू, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
पुलिस अब मेले में लगे सीसीटीवी कैमरों और अन्य तकनीकी आधारों की मदद से चोरों का सुराग जुटाने में लगी है। पुलिस का कहना है कि यह संगठित महिला चेन-स्नैचिंग गैंग का काम हो सकता है, जो धार्मिक आयोजनों और भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों को निशाना बनाता है।








