जैसीनगर। तहसील क्षेत्र के तोड़ातरफदार गांव में बे-मौसम बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। खेतों में कटी हुई मक्का की फसल बारिश की वजह से भीग गई, जिससे दाने खराब हो गये और उनमें दोबारा अंकुरण शुरू हो गया है। इस वजह से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार गांव में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है। इसी बीच अधिकांश किसानों की मक्का की फसल कटकर खेतों में रखी थी, जो सूखने की प्रक्रिया में थी। अचानक हुई बारिश से फसल भीग गई और खेतों में पड़े मक्के में फिर से अंकुर फूटने लगे। गांव के किसान उदयजीत कुर्मी ने बताया कि लगभग 8 एकड़ में लगी मक्का की फसल उन्होंने करीब 10-15 दिन पहले काटी थी, लेकिन बारिश के कारण फसल सूख नही पाई। अब पूरी फसल खराब हो चुकी है। उन्होंने बताया कि गांव के लगभग 50 प्रतिशत किसानों की फसल को इसी तरह का नुकसान हुआ है। किसानों का कहना है कि यह बे-मौसम बारिश उनके लिये भारी संकट बन गई है। पहले से ही बढ़ती लागत और घटते दामों के बीच अब फसल खराब होने से वे आर्थिक तंगी में हैं। किसानों ने प्रशासन और सरकार से मांग की है कि नुकसान का सर्वे कर मुआवजा दिया जाये ताकि वे अगली फसल की बुआई की तैयारी कर सकें। स्थानीय किसानों ने शासन से अपील की है कि मौसम जनित आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत राहत कार्य शुरू किये जायें, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके और कृषि कार्य बाधित न हो।
बे-मौसम बारिश से मक्का फसल में दोबारा अंकुण, किसानों को भारी नुकसान, मुआवजे की मांग
जैसीनगर। तहसील क्षेत्र के तोड़ातरफदार ...
[post_dates]

संपादक







