सागर। जिले में पुलिस की त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई के चलते एक गुम मोटरसाइकिल को रिकॉर्ड समय में बरामद कर लिया गया। यह घटना 4 नवम्बर की है, जब हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने से दोपहर लगभग 12.30 बजे एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल (क्र. एमपी 15 के 3099) गायब हो गई थी। बाइक मालिक मलखान यादव, उम्र 62 वर्ष, निवासी ग्राम गुनगचा, थाना नरयावली ने इसकी सूचना तुरंत चौकी जरूआखेड़ा पुलिस को दी।सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी और उनकी टीम हरकत में आ गई। पुलिस दल ने आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ाई, सीसीटीवी फुटेज खंगाली और स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू की। पुलिस की तेज़ और रणनीतिक कार्यवाही का परिणाम कुछ ही घंटों में सामने आ गया। गुम हुई मोटरसाइकिल हाई स्कूल के पास लावारिस हालत में खड़ी मिली।प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया गया कि किसी असामाजिक तत्व ने वाहन उठाने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस की बढ़ती सक्रियता देखकर वह उसे वहीं छोड़कर भाग निकला। बरामद वाहन को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर उसके मालिक मलखान यादव को सौंप दिया गया।मलखान यादव ने चौकी जरूआखेड़ा पुलिस की तेज़ और जिम्मेदाराना कार्यशैली की सराहना करते हुए पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। इस सफल कार्रवाई में उप निरीक्षक अनिल कुजूर, आरक्षक आशीष और राम किशोर मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस की सतर्कता से कुछ ही घंटों में गुम मोटरसाइकिल मिली, मालिक ने जताया आभार
सागर। जिले में पुलिस की ...
[post_dates]

संपादक







