होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

खुरई : तेवरा गांव में करंट हादसे से मजदूर की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

खुरई। सागर जिले के खुरई ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

खुरई। सागर जिले के खुरई क्षेत्र में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब तेवरा गांव के पास बिजली लाइन दुरुस्ती के दौरान एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों व परिजनों ने मंगलवार को मृतक के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम कर दिया। प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारियों के समझाने पर लगभग दो घंटे बाद जाम समाप्त हो सका।घटना खुरई के तेवरा-तलापार मार्ग पर हुई। तलापार निवासी 35 वर्षीय रामसिंह कुशवाहा बिजली विभाग के कार्य में मजदूरी करते थे। जानकारी के अनुसार, सोमवार रात लाइनमैन के निर्देश पर रामसिंह खंभे पर चढ़कर बिजली लाइन के रखरखाव का काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक बिजली सप्लाई चालू हो गई, जिससे उन्हें जोरदार करंट लगा और वे नीचे गिर पड़े। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। साथियों ने उन्हें तुरंत खुरई अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोपमंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों और गांववालों ने शव लेकर परसा तिराहे पर पहुंचकर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि यह दुर्घटना बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही का परिणाम है। उन्होंने कहा कि रामसिंह को बिना सुरक्षा उपकरणों के खंभे पर चढ़ाया गया था और काम पूरा होने से पहले ही बिजली लाइन चालू कर दी गई।प्रदर्शन के दौरान परिजनों ने दोषी लाइनमैन पर कठोर कार्रवाई, मृतक के परिजन को नौकरी और आर्थिक मुआवजे की मांग की। जाम के कारण मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लगभग दो घंटे तक आवागमन पूरी तरह बंद रहा।अधिकारियों ने पहुंचकर की समझाइशस्थिति की जानकारी मिलते ही तहसीलदार राकेश कुमार और थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों ने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग की, जिसके बाद विद्युत कंपनी के कार्यपालन अभियंता (डीई) प्रभात साहू घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मृतक परिवार को तत्काल 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।प्रशासन और विभागीय अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजनों ने चक्काजाम समाप्त कर दिया और स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो गई। स्थानीय लोगों ने मांग की कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए बिजली विभाग को सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना चाहिए।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!