सागर। सिविल लाइन थाना पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए एक बड़ी आपराधिक वारदात को होने से पहले ही नाकाम कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से मिले हथियार यह संकेत देते हैं कि वे किसी गंभीर अपराध की योजना बना रहे थे।
जंगल में चल रही थी साजिश की तैयारी
6 नवंबर को सिविल लाइन थाना पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि आरटीओ रोड मोड़ के पास जंगल में कुछ युवक हथियारों के साथ संदिग्ध रूप से घूम रहे हैं। बताया गया कि ये सभी किसी बड़ी वारदात की तैयारी में हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद सिंह ठाकुर ने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी और तत्काल एक विशेष टीम गठित की गई।
घेराबंदी कर पकड़े गए आरोपी
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी की। इस दौरान चार संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध हथियार बरामद हुए। पुलिस का कहना है कि अगर समय पर कार्रवाई न की जाती, तो शहर में कोई गंभीर आपराधिक घटना घट सकती थी।
आरोपियों की पहचान और आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान देवेंद्र राय (18 वर्ष) निवासी बीएस जैन बगीचा के सामने वाली गली, राजीव नगर वार्ड थाना मोतीनगर,
अन्नू उर्फ अनुराग पवार (19 वर्ष) निवासी लक्ष्मीपुरा वार्ड (थाना कोतवाली),
नीलेश पटैल (26 वर्ष) निवासी धर्मश्री आवासीय कॉलोनी ब्लॉक-1 (थाना मोतीनगर),
और सूरज अहिरवार (23 वर्ष) निवासी बाघराज वार्ड थाना मोतीनगर के रूप में हुई है।
पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि यह गिरफ्तारी शहर की सुरक्षा के दृष्टिकोण से बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि समय रहते एक संभावित अपराध को टाल दिया गया।
पुलिस की तत्परता से टला बड़ा अपराध
सिविल लाइन थाना पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित किया कि सतर्कता और सूचनाओं पर त्वरित प्रतिक्रिया अपराधों पर नियंत्रण में कितना अहम रोल निभाती है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि वे किन लोगों के संपर्क में थे और उनका उद्देश्य क्या था।








