बीना। शहर के रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर एक युवक का शव बेंच पर पड़ा मिला। इस घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी (रेलवे पुलिस) मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, जबकि पुलिस ने मामले की तह तक पहुंचने के लिए जांच तेज कर दी है।
बेंच पर मृत मिला युवक, कोई पहचान पत्र नहीं मिला
सुबह यात्रियों ने जब प्लेटफॉर्म पर एक युवक को लंबे समय तक अचेत देखा, तो इसकी सूचना रेलवे कर्मचारियों को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृत युवक की उम्र लगभग 27 से 28 वर्ष के बीच है। वह जींस और शर्ट पहने हुए था और प्लेटफॉर्म की एक बेंच पर मृत अवस्था में पड़ा मिला।
पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास से कोई पहचान पत्र, यात्रा टिकट या अन्य दस्तावेज नहीं मिला। हालांकि, दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए गए, लेकिन दोनों स्विच ऑफ स्थिति में थे।
शव को सिविल अस्पताल भेजा गया
घटनास्थल पर पंचनामा की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जीआरपी ने शव को वाहन चालक वीरेंद्र तिवारी की सहायता से सिविल अस्पताल की मर्चरी में भिजवाया। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे युवक की मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
पहचान के प्रयास जारी, सभी थानों में भेजी गई तस्वीरें
जीआरपी अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान सुनिश्चित करने के लिए उसकी तस्वीरें आसपास के सभी पुलिस थानों में भेज दी गई हैं। साथ ही, अन्य जिलों की पुलिस को भी सूचना दी गई है ताकि किसी लापता व्यक्ति की रिपोर्ट से इस युवक का मिलान किया जा सके।
मोबाइल फोन से खुल सकते हैं राज
पुलिस का मानना है कि युवक के दोनों मोबाइल फोन इस मामले की जांच में अहम भूमिका निभा सकते हैं। फिलहाल दोनों मोबाइल बंद हैं, लेकिन तकनीकी जांच के बाद इन्हें चालू कर डेटा निकाला जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि फोन ऑन होने के बाद युवक की पहचान, उसके संपर्कों और बीना स्टेशन तक पहुंचने की पूरी कहानी स्पष्ट हो सकेगी।
मौत का कारण अभी अज्ञात
प्रारंभिक जांच में युवक के शरीर पर कोई बड़ा घाव या चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। इसलिए पुलिस फिलहाल हर पहलू से जांच कर रही है — चाहे वह आत्महत्या का मामला हो, बीमारी से मौत या फिर किसी अन्य वजह से हुई मौत। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और मोबाइल फोन की जांच के बाद ही तस्वीर साफ होगी।








