सागर। गढ़ाकोटा के टॉकीज चौराहे के पास शुक्रवार देर रात एक मकान की दूसरी मंजिल पर अचानक आग लग गई। आग लगते ही तेज धमाके और पटाखों की आवाजें गूंज उठीं, जिससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सौभाग्य से समय रहते फायर फाइटर की टीम ने आग पर नियंत्रण पा लिया और किसी जनहानि की खबर नहीं है।
पटाखों के धमाकों से मचा हड़कंप, लोग घरों से बाहर निकले
जानकारी के अनुसार, गढ़ाकोटा टॉकीज चौराहा क्षेत्र के घनी आबादी वाले इलाके में दीपक गुप्ता का मकान स्थित है। मकान की पहली मंजिल पर परिवार रहता है, जबकि नीचे दुकान है। देर रात अचानक दूसरी मंजिल से धुआं और आग की लपटें उठने लगीं। कुछ ही पलों में वहां रखे पटाखों में विस्फोट होने लगे, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। तुरंत मकान में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दीपावली के लिए रखे गए पटाखों से लगी आग
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दीपक गुप्ता का परिवार पटाखों का व्यापार करता है और दीपावली के लिए लाया गया बचा हुआ स्टॉक दूसरी मंजिल पर रखा गया था। अनुमान है कि इन्हीं पटाखों में किसी अज्ञात कारण से आग भड़क गई, जिसके चलते धमाके जैसी आवाजें सुनाई दीं।
गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पाया गया। तहसीलदार महेंद्र दुबे भी मौके पर पहुंचे और एहतियातन पूरे मकान को सील कर दिया गया है।
बड़ा नुकसान टला, जांच में जुटा प्रशासन
फायर टीम की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। आग से ऊपर के हिस्से को नुकसान पहुंचा, लेकिन नीचे की दुकान और परिवार पूरी तरह सुरक्षित हैं। प्रशासन ने फिलहाल क्षेत्र को सुरक्षा कारणों से घेराबंद कर दिया है, और आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच जारी है।
नगरवासियों का कहना है कि घनी आबादी वाले इलाकों में पटाखों के स्टॉक रखने पर सख्त निगरानी की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं टाली जा सकें।








