होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

सागर। शहर के सिविल लाइन ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

सागर। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई लूट की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाते हुए चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। यह वारदात 3 नवम्बर की रात मकरोनिया फोरलेन कट के पास हुई थी, जहां पीड़ित से आरोपियों ने मोबाइल, एटीएम, पहचान पत्र और नगद रकम छीन ली थी।पीड़ित परम पिता प्रताप सिंह दांगी, उम्र 24 वर्ष, निवासी सिमरिया खुर्द ने 8 नवम्बर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि वह अपने भाई के साथ स्कूटी से जा रहे थे, तभी फोरलेन कट के पास चार युवकों ने उन्हें रोक लिया। पहले मारपीट की और फिर जेब से मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और करीब 6500 रुपये नकद लूट लिए।थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक आनंद सिंह ठाकुर ने घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी और तत्काल कार्रवाई के निर्देश प्राप्त किए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की विशेष टीम गठित की गई, जिसने लगातार निगरानी और साक्ष्य के आधार पर आरोपियों का पता लगाया। केवल पांच दिनों के भीतर, 8 नवम्बर को टीम ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस कार्रवाई में निरीक्षक आनंद सिंह ठाकुर के साथ उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, प्रदीप, अंशुल, रामसिंह, विपिन, प्रिंस, आशीष तिवारी, अजय और कपिल देव सक्रिय रहे। इस ऑपरेशन में थाना कोतवाली और मोतीनगर पुलिस स्टाफ का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा।पुलिस के अनुसार आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद करने की कार्यवाही की जा रही है। वहीं, पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि इस त्वरित कार्रवाई से शहर में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!