सागर। नेशनल हाईवे-44 पर गुरुवार शाम मालथौन अटा चेक पोस्ट पर एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक ट्रक अचानक पलट गया। घटना के बाद न सिर्फ हाईवे पर करीब एक घंटे तक यातायात ठप रहा, बल्कि जाम में फंसे ड्राइवरों के साथ हुई मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया। पुलिस अब पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है।
ड्राइवर का आरोप, बैरिकेड ट्रक के सामने धकेला, हुई अवैध वसूली की कोशिश
ट्रक चालक शैलेंद्र यादव, जो ललितपुर के निवासी हैं, ने बताया कि वह चेन्नई से दिल्ली की ओर माल लेकर जा रहे थे। उनका ट्रक नंबर RJ11-GC-4285 है।
उनका कहना है कि जब वह चेक पोस्ट के पास पहुंचे, तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने अचानक बैरिकेड को उनके वाहन के बिल्कुल सामने धकेल दिया। बैरिकेड से टकराने के बाद उनका ट्रक असंतुलित हो गया और सड़क पर पलट गया। ड्राइवर का दावा है कि यह सब कथित अवैध वसूली के दबाव में किया गया, क्योंकि वे पैसे नहीं दे रहे थे।
हाईवे पर जाम और वर्दीधारी की लाठीबाज़ी
ट्रक पलटने के बाद दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम में फंसे कई वाहन चालक परेशान होते रहे। इसी दौरान एक वर्दी पहने व्यक्ति ने आपा खो दिया और प्लास्टिक पाइप से ड्राइवरों की पिटाई शुरू कर दी।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि वह वर्दीधारी व्यक्ति ट्रक चालक समेत कई ड्राइवरों पर डंडे बरसा रहा है। इस घटना ने ड्राइवरों में आक्रोश पैदा कर दिया और वीडियो वायरल होने के बाद सवाल उठने लगे कि वह अधिकारी कौन था और किस विभाग से जुड़ा था।
अब तक उसकी पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी है। यह भी बताया जा रहा है कि वह सागर जिले में पदस्थ अधिकारी नहीं है और संभवतः किसी अन्य जिले से आया हुआ कर्मचारी हो सकता है।
पुलिस जांच में जुटी, चेक पोस्ट की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
मालथौन थाना प्रभारी अशोक यादव ने बताया कि ट्रक पलटने और जाम से लोगों को काफी परेशानी हुई। उन्होंने कहा कि पूरा मामला—
- ट्रक दुर्घटना,
- चेक पोस्ट स्टाफ का व्यवहार,
- और जाम में ड्राइवरों की हुई पिटाई—
तीनों की जांच की जा रही है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिस वर्दीधारी व्यक्ति ने ड्राइवरों को पीटा, वह सागर जिले के पुलिस विभाग से संबंधित नहीं लगता है।
यह घटना चेक पोस्ट पर हो रही संभावित अनियमितताओं और अवैध वसूली को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े कर रही है।








