सागर : खुरई–सागर रोड स्थित बड़कुल पेट्रोल पंप के पास गुरुवार देर रात एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर बैठाए तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
घटना में घायल युवकों की पहचान निखिल अहिरवार (22), शिवा अहिरवार (20) और अंकित अहिरवार (23), सभी निवासी वीरमखेड़ी, के रूप में हुई है। बताया गया कि तीनों युवक सागर से खुरई की ओर जा रहे थे, तभी हादसा हो गया।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पीछे से आ रही कार अत्यधिक गति में थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया। कार ने सीधे बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीनों युवक सड़क पर जा गिरे और गंभीर चोटें आईं।
हादसे के तत्काल बाद राहगीरों ने एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल खुरई पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।
पुलिस ने दुर्घटना की सूचना मिलते ही मामला दर्ज कर लिया है और फरार कार चालक की तलाश शुरू की गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे की जगह पर रात के समय अक्सर तेज रफ्तार वाहनों से खतरा बना रहता है।








