बीना। कुरवाई रोड पर 1 दिसंबर की शाम हुए सड़क हादसे में घायल धनौरा निवासी 30 वर्षीय सुरेंद्र अहिरवार का उपचार के दौरान निधन हो गया। गुरुवार देर रात भोपाल के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। शुक्रवार सुबह बीना पहुंचने पर पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बताया गया कि सुरेंद्र अहिरवार, पिता हल्काई अहिरवार, मंडी बामोरा के पास स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करते थे और रोजाना बाइक से ही घर से काम पर जाते थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 1 दिसंबर की शाम लगभग 7 बजे जब वह फैक्ट्री से वापस लौट रहे थे, तब कुरवाई रोड के जंगलिया मंदिर के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सुरेंद्र सड़क पर गिरते ही गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें बीना अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने सागर रेफर कर दिया। सागर में भी स्थिति में सुधार न होने पर उन्हें आगे भोपाल के निजी अस्पताल भेजा गया, जहां गुरुवार रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
शुक्रवार को परिजन शव लेकर बीना पहुंचे। करीब सुबह 11 बजे पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतिम संस्कार की तैयारी के लिए परिजनों को शव सौंप दिया गयापुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन चालक का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। हादसे के आसपास लगे CCTV कैमरों की भी जांच की जा रही है, जिससे आरोपी वाहन और चालक की पहचान हो सके।








