होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

अवैध शराब सप्लाई गिरोह पर बड़ी कार्रवाई बुलेरो से सप्लाई हो रही सवा लाख की शराब जब्त, तीन सगे भाई गिरफ्तार

शाहगढ़। ग्रामीण इलाकों में होटलों ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

शाहगढ़। ग्रामीण इलाकों में होटलों और दुकानों पर अवैध शराब पहुंचाने का कारोबार चलाने वाले गिरोह पर बीला पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलेरो वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद की। कार्रवाई के दौरान तीन सगे भाइयों को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार, बुलेरो वाहन एमपी 15 सीसी 3103 लंबे समय से गांव-गांव अवैध शराब सप्लाई करने में शामिल था और कई बार पुलिस को चकमा देकर बच निकलता रहा। इसी बीच शुक्रवार को मुखबिर से मिली सूचना पर बीला पुलिस सक्रिय हुई और अलग-अलग स्थानों पर घेराबंदी की गई। पुलिस टीम को देखकर वाहन तेज गति से भागने लगा, लेकिन पीछा कर रूरावन के पास उसे रोक लिया गया।

वाहन को बीला थाना परिसर लाकर तलाशी लेने पर अंदर भारी मात्रा में शराब की पेटियां मिलीं। पुलिस के मुताबिक बोलेरो से देशी शराब की 23 पेटियां, कुल 207 बल्क लीटर, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1,30,000 है, जब्त की गई। साथ ही बोलेरो वाहन जिसकी कीमत लगभग ₹4 लाख बताई गई है, भी जब्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरिसिंह पिता कुंदन लोधी, श्री सिंह पिता कुंदन लोधी और भगवान सिंह पिता कुंदन लोधी, तीनों निवासी दलपतपुर, के रूप में हुई है। इनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बोलेरो वाहन को राजसात करने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कमल किशोर मौर्य के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रामलाल और आरक्षक दुर्गेश, दीनदयाल तथा ब्रजेश शामिल रहे। थाना प्रभारी ने टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की है

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!