होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

बीना–मालखेड़ी रेल ट्रैक पर दर्दनाक हादसा: ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, सौ मीटर तक बिखरे मिले शव के अंग

बीना। बीना और मालखेड़ी रेलवे ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

बीना। बीना और मालखेड़ी रेलवे स्टेशनों के बीच शनिवार शाम एक अज्ञात युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि युवक का शरीर पूरी तरह अलग-अलग हिस्सों में बंट गया और करीब 100 मीटर तक डाउन ट्रैक पर फैला हुआ मिला। रेलवे ट्रैक पर बिखरे हुए अंगों को देखकर आसपास मौजूद रेल कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

जानकारी के अनुसार, जीआरपी सब इंस्पेक्टर डीडी पांडे को शाम लगभग 5:30 बजे फोन पर दुर्घटना की सूचना मिली। इसके बाद टीम मौके पर पहुँची और ट्रैक पर अलग-अलग जगहों पर पड़े शरीर के हिस्सों को देखा। घटनास्थल से एक पिट्टू बैग और टूटा हुआ मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। पुलिस मोबाइल फोन को चालू करने का प्रयास कर रही है ताकि युवक की पहचान के संबंध में कोई सुराग मिल सके। इसके साथ ही आसपास के थानों और नजदीकी रेलवे स्टेशनों को भी सूचना भेज दी गई है।

जीआरपी टीम ने शव वाहन चालक वीरेंद्र तिवारी की मदद से शव के सभी हिस्सों को एकत्र कर सिविल अस्पताल की मॉर्चुरी में सुरक्षित रखवाया है। पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान होने के बाद ही आगे की कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।

फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि युवक ट्रेन से कैसे गिरा, हादसा था या कोई और कारण। जांच जारी है।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!