सागर। नरयावली थाना क्षेत्र के ग्राम चांदामऊ में गुरुवार–शुक्रवार की दरम्यानी रात घर में लगी आग से झुलसे तीन भाई-बहनों में से छोटे बेटे 15 वर्षीय कार्तिक चढ़ार की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिवार के दुखद हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है, जबकि कार्तिक की बहन साक्षी चढ़ार (22 वर्ष) और भाई अनुज (19 वर्ष) अभी भी गंभीर हालत में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) में उपचाररत हैं। रविवार को घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा की औपचारिकता के बाद पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया।
आधी रात में भड़की आग, तीनों बच्चे सो रहे थे
जानकारी के अनुसार, गणेश चढ़ार के चांदामऊ स्थित कच्चे मकान में देर रात अचानक आग भड़क उठी। घटना के समय
गणेश खेत पर थे
पत्नी गांव के एक शादी समारोह में शामिल होने गई थीं
घर में तीनों बच्चे साक्षी, अनुज और कार्तिक सो रहे थे। आग कुछ ही मिनटों में तेज हो गई और मकान पूरी तरह लपटों में घिर गया। शोर सुनकर पड़ोसी घर के बाहर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद तीनों भाई-बहनों को बाहर निकाला, लेकिन वे गंभीर रूप से जल चुके थे। तीनों को रात में ही बीएमसी भर्ती कराया गया था, जहां रविवार को कार्तिक ने दम तोड़ दिया।
जनप्रतिनिधि पहुंचे अस्पताल
हादसे की जानकारी लगते ही विधायक प्रदीप लारिया अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से घायलों की स्थिति और उपचार के बारे में जानकारी ली तथा बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कार्तिक की मौत की खबर पर उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।
जांच जारी
पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक अनुमान के अनुसार आग घर के भीतर उठी, लेकिन स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार घर पूरी तरह कच्चा था, जिससे आग तेजी से फैल गई। पूरे गांव में बच्चे की मौत से गहरा शोक है, जबकि अस्पताल में साक्षी और अनुज की हालत में सुधार का इंतजार है।








