बीना। खुरई रोड पर सोमवार को दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोग घायल हो गये, जिनमें से चार की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद सागर अस्पताल रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार बीना निवासी पवन कुमार और चंद्रशेखर वार्ड निवासी 13 वर्षीय समीर कक्षा 8वीं का छात्र एक बाइक से खुरई स्थित गुरुकुल स्कूल जा रहे थे। कुरुवा गांव के पास उन्होंने 35 वर्षीय कपिल पिता राजेंद्र जैन और उनकी 6 वर्षीय बेटी दक्षवी यूकेजी की छात्रा को लिफ्ट दी। बारधा के आगे खुरई रोड पर उनकी बाइक की सामने से आ रही एक अन्य बाइक से टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर जरूआखेड़ा निवासी 24 वर्षीय अनिल पिता धनीराम प्रजापति और 35 वर्षीय तुलसीराम पिता नर्मदा पटेल सवार थे, जो बीना की ओर आ रहे थे, हादसे में सभी पांचों लोग घायल हो गये। सूचना मिलने पर 112 और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को बीना सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉ. दीपक तिवारी और अन्य चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टरों ने बताया कि 6 वर्षीय दक्षवी को कोई चोट नही आई है, जबकि समीर को मामूली चोटें लगी हैं। अन्य चार घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सागर रेफर किया गया है। इनमें से तीन घायलों के पैरों में फ्रैख्र की पुष्टि हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
दो बाइकों की टक्कर में पांच लोग घायल, चार गंभीर सागर रेफर
बीना। खुरई रोड पर सोमवार ...
[post_dates]

संपादक







