सागर। सागर-कानपुर हाईवे पर स्थित ग्राम रुरावन के पास सोमवार को बाइकों की भिड़ंत में हुई चार युवकों की मौत मामले में मंगलवार को पुलिस ने बंडा अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम कराया। पीएम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिये गये। शव लेकर परिवार के लोग घरों के लिये रवाना हुये। इसी दौरान दुर्घटना से गुस्सायें ग्राम रुरावन के लोगों ने मृतक गौरव का शव सागर-कानपुर हाईवे पर रखकर चक्काजाम कर दिया। वे हाईवे पर दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने फ्लाई ओवर ब्रिज और सर्विस रोड निर्माण और परिवार को सहायता राशि दिलाने की मांग कर रहे थे। चक्काजाम की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों को समझाइश देकर शांत कराया। नियमानुसार कार्यवाही और सहायता दिलाने के आश्वासन के बाद वे माने और चक्काजाम खोला गया। इस दौरान करीब एक घंटे तक चक्काजाम में वाहन फंसे रहे। दरअसल सोमवार रात सागर-कानपुर हाईवे पर ग्राम रुरावन के पास दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार चार लोगों की मौत हो गई। एक गंभीर घायल हुआ। घटना देख राहगीर और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सड़क पर यातायात रोका गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के कारणों की जांच शुरू की है। मृतकों की पहचान गौरव पिता रामस्वरूप 22 निवासी रुरावन, आनंद पिता रतिराम अहिरवार 23 निवासी खटोरा, गोलू पिता भैयालाल बंसल 23 निवासी खटोरा और राजकुमार पिता सुखराम आदिवासी 23 निवासी गोदई के रूप में हुई थी। वहीं घटना में घायल बिट्टू बेडिया 17 निवासी गोदई को भोपाल रेफर किया गया है।
सागर : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के विरोध में चक्काजाम, सागर-कानपुर हाईवे पर शव रखकर बैठे लोग, बाइकों की भिड़ंत में हुई थी 4 युवकों की मौत
सागर। सागर-कानपुर हाईवे पर स्थित ...
[post_dates]

संपादक







