सागर। शाहगढ़ पोस्ट ऑफिस में बरती गई आर्थिक अनियमितताओं के मामले की जांच पांचवे दिन भी जारी रही। मामले की जांच करने से संभागीय स्तर से पांच सदस्यीय जांच टीम भेजी गई है जिसमें नितिन कांत खरे निरीक्षक खुरई, नीरज खरे निरीक्षक हटा, आरिफ खान निरीक्षक दमोह, संजय कुमार निरीक्षक सागर, विनय शंकर अग्रवाल निरीक्षक दमोह शामिल हैं। जांच टीम में शामिल निरीक्षक संजय कुमार अहिरवार ने जानकारी देते हुये बताया कि मंगलवार को दीक्षा साहू पिता रामचरण नाम के एक खाता धारक के खाते में भी 56 हजार की हेराफेरी निकल कर आई है। वही डाक घर शाहगढ़ और उसकी सभी ग्रामीण शाखाओं में खुले लगभग 23 हजार खातों का भौतिक सत्यापन जारी है। मंगलवार को 135 खातों का सत्यापन किया गया है, अब तक 700 के करीब खातों का सत्यापन हो चुका है। अब तक की जांच में कुल 30 लाख के करीब की गड़बड़ी सामने आई है जिसकी शिकायत शाहगढ़ डाक घर में रजिस्टर्ड है। वहीं सूत्रों के अनुसार इस प्रकरण मे कई शिकायतों को सामने आने से पहले ही दबा दिया गया है। कई ऐसे खाताधारक हैं जिन्हें रकम लौटाकर शिकायत करने से रोक दिया गया है। इस लीपापोती पर करीब 20 लाख रुपये खर्च किये जाने की बात सामने आई है। बहरहाल जांच टीम द्वारा लगातार खातों का बेरीफिकेशन किया जा रहा है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी नई परतें खुलने का अनुमान है। प्रारंभिक जांच पूर्ण होने के उपरांत मामले में सर्किल लेविल कमेटी द्वारा जांच की जायेगी। जांच टीम जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपेगी। जिसके दोषियों पर कार्यवाही की जायेगी।
सागर : शाहगढ़ पोस्ट ऑफिस में चल रही जांच में रोज खुल रहीं नई परतें, सात सौ खातों का सत्यापन, 30 लाख के करीब की गड़बड़ी सामने आई
सागर। शाहगढ़ पोस्ट ऑफिस में ...
[post_dates]

संपादक







