सागर/बांदरी। सागर–मालथौन राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में मुरैना बम डिस्पोज़ल एवं डॉग स्क्वॉड के चार जवान शहीद हो गए, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सुबह करीब 4 बजे बांदरी और मालथौन के बीच हुई, जब ड्यूटी पर जा रहा पुलिस वाहन कंटेनर से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
शहीद जवानों में आरक्षक प्रधुमन दीक्षित, अमन कौरव, चालक परमलाल तोमर (तीनों मुरैना निवासी) और डॉग मास्टर विनोद शर्मा (भिंड) शामिल हैं। घायल आरक्षक राजीव चौहान को गंभीर हालत में भोपाल के बंसल अस्पताल रेफर किया गया है।
स्क्वॉड का डॉग सुरक्षित है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक अनुमान तेज रफ्तार या वाहन से नियंत्रण खोने का लगाया जा रहा है। कंटेनर चालक की तलाश जारी है। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटे रहे।








