सागर। जिले के बांदरी–मालथौन मार्ग पर हाल ही में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल 42 वर्षीय आरक्षक राजीव चौहान को सोमवार को ढाना हवाई पट्टी से एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली स्थित सर गंगा राम अस्पताल भेजा गया। उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
राजीव चौहान अपने चार साथियों के साथ बालाघाट में ड्यूटी करने के बाद मुरैना लौट रहे थे। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कंटेनर ने पुलिस वाहन को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
इस हादसे में राजीव चौहान गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि उनके चार साथी जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया।
घायल आरक्षक का प्रारंभिक उपचार सागर में किया गया। गंभीर हालत को देखते हुए विशेषज्ञों की सलाह पर उन्हें जल्द से जल्द बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए दिल्ली रेफर किया गया। ढाना हवाई पट्टी से विशेष एयर एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें सर गंगा राम अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे को लेकर पुलिस विभाग और स्थानीय प्रशासन में शोक की लहर है। दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।








