होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर : मनरेगा में फर्जीवाड़ाः मजदूर मैदान में नहीं, मस्टर रोल में हाजरी पूरी, जेसीबी से कराये जा रहे काम

सागर।  देवरी जनपद की ग्राम ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

सागर।  देवरी जनपद की ग्राम पंचायतों पड़रई बुजुर्ग और कोपरा में मनरेगा योजना के तहत बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा और अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। जांच के दौरान मौके पर कोई मजदूर कार्य करते नहीं मिले, लेकिन मस्टर रोल में श्रमिकों की पूरी हाजिरी भरकर भुगतान कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पड़रई बुजुर्ग के बोरिया गांव में नवीन तालाब निर्माण कार्य काफी समय पहले पूरा हो चुका है। बावजूद इसके सरपंच द्वारा 36 श्रमिकों की फर्जी हाजिरी मनरेगा एप पर दर्ज की जा रही है। पुराने कार्य को ही दोबारा दिखाकर भुगतान बनाने की कोशिशें जारी हैं। ग्राम पंचायत कोपरा के बाघराज बाबा के पास फील्ड पॉइंट निर्माण कार्य मनरेगा से स्वीकृत है। ग्रामीणों ने बताया कि काम मजदूरों से नहीं, बल्कि जेसीबी मशीन से कराया गया। इसके बावजूद सचिव सरपंच द्वारा 23 श्रमिकों की पुरानी तस्वीरे एप पर अपलोड कर फर्जी हाजिरी डाली जा रही है। पंचायत में राजेश्वरी लोधी सचिव हैं, लेकिन हाजिरी उनके पति महेंद्र लोधी द्वारा भरने का आरोप है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि तालाब की निकली मिट्टी को प्रधानमंत्री सड़क निर्माण में ट्रैक्टर व डंपरों के जरिये बेच दिया गया। जब इस मामले में सहायक सचिव राजेश्वरी लोधी पति महेंद्र लोधी से बात की, तो उन्होंने कहा आप जो सही लगे लिख दीजिये, हाजिरी डाल दी है। उनका यह बयान स्वयं अनियमितताओं की पुष्टि जैसा प्रतीत होता है। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत कर्मी मनमानी कर मनरेगा की मजदूरी खुद हड़प रहे हैं। पुराने काम की फोटो अपलोड कर अपने ही लोगों को कमीशन देकर फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है। देवरी विकासखंड की कई पंचायतों में ऐसे ही भ्रष्टाचार की शिकायतें आम हो गई हैं।

इनका कहना है
पैसा नहीं निकल पाया था, काम तो पहले हो चुका है। आप सरपंच से बात कर लो।
– महेश गौंड़
सहायक सचिव ग्राम पंचायत पड़रई बुजुर्ग

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!