सागर/बीना। पुलिस ने गणेशा नदी में मिले अज्ञात शव के अंधे कत्ल का खुलासा गुरुवार को किया है। इस मामले में मृतक के दोस्त को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने साइकिल बेचने को लेकर हुये विवाद में अपने दोस्त की डंडे से पीटकर हत्या कर दी थी और फिर शव को पानी में फेंक दिया था। 24 जुलाई 2025 को नौगांव इंडस्टि्रयल एरिया के पास गणेशा नदी में 30 से 40 वर्ष आयु के एक युवक का सड़ा गला शव मिला था। पुलिस ने कपड़ों के आधार पर शव की शिनाख्त वीर सावरकर वार्ड निवासी देवेंद्र यादव 25 पुत्र उधम सिंह यादव के रूप में हुई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि देवेंद्र को उसका दोस्त कमलेश सेन मजदूरी करने के बहाने अपने साथ ले गया था। इसके बाद देवेंद्र घर नहीं लौटा और उसका फोन भी बंद आ रहा था, जिससे कमलेश पर संदेह गहराया। पुलिस ने मृतक के दोस्तों से पूछताछ की, जिसमें सामने आया कि देवेंद्र और कमलेश के बीच कुछ समय पहले साइकिल बेचने को लेकर विवाद हुआ था। पूछताछ में कमलेश ने स्वीकार किया कि उसने 12 जुलाई को देवेंद्र के साथ डंडे से मारपीट की और मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव को पहले एक तालाब में फेंका। खुलासा होने के डर से 13 जुलाई को उसने शव को तालाब से निकालकर लगभग 380 मीटर दूर गणेशा नदी में फेंक दिया। बारिश के कारण शव बहकर लगभग दो किलोमीटर दूर 24 जुलाई को मिला। आरोपी कमलेश ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार करते हुये हत्या में प्रयुक्त डंडा, मृतक का पर्स और आधार कार्ड बरामद करा दिये। थाना प्रभारी अनूप यादव ने बताया कि मृतक का डायटम टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। हालांकि कमलेश से हुई गहन पूछताछ और अन्य साक्ष्यों के बयानों से सच्चाई सामने आ सकी। इस मामले के खुलासे में प्रधान आरक्षक गजेंद्र मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने ही गुमशुदगी दर्ज की थी और लगातार कमलेश पर संदेह व्यक्त कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुये जांच तेज की।
सागर : साइकिल विवाद में दोस्त की हत्या करने वाले आरोपी को 4 महीने बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर डंडा और आधार कार्ड किया जब्त
सागर/बीना। पुलिस ने गणेशा नदी ...
[post_dates]

संपादक







