सागर लाखा बंजारा झील पर बना 65 करोड़ का कॉरिडोर दो साल में बदहाल : उखड़ा डामर, गड्ढों से भरा रास्ता !
सागर। 65 करोड़ रुपये की लागत से तैयार लाखा बंजारा झील कॉरिडोर का लोकार्पण अप्रैल 2023 में हुआ था, लेकिन मात्र दो साल में ही इसकी गुणवत्ता संदेह के घेरे में आ गई है। कॉरिडोर के कई हिस्सों में डामर की परत उखड़ चुकी है और गहरे गड्ढे बन गए हैं। अब निर्माण एजेंसी ने इन गड्ढों को पैचवर्क के जरिए भरने का काम शुरू किया है, लेकिन इसकी स्थायित्व को लेकर शहरवासी सवाल उठा रहे हैं।

गुरुवार दोपहर 1 बजे कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष महेश जाटव ने आरोप लगाया कि निर्माण में भारी भ्रष्टाचार हुआ है, जिसका परिणाम गड्ढों के रूप में सामने आ रहा है। उन्होंने निगम प्रशासन से तत्काल जांच और कार्रवाई की मांग की है।
वही कॉरिडोर की सुरक्षा व्यवस्था भी अधूरी है। निगम परिषद ने दोनों ओर फेंसिंग लगाने का निर्णय लिया था, पर अब तक काम शुरू नहीं हुआ। इसी लापरवाही के चलते अब तक 20–25 लोग कॉरिडोर से छलांग लगा चुके हैं।

उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने भी निर्माण एजेंसी पर गंभीर प्रश्न उठाते हुए कहा कि करोड़ों की लागत से बने इस प्रोजेक्ट में गड़बड़ी साफ दिखाई दे रही है। उन्होंने ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने और निर्माण की पुनः मरम्मत उसी से कराने की मांग की है। साथ ही आत्महत्या की घटनाओं को देखते हुए तुरंत फेंसिंग लगाने की आवश्यकता बताई।

इधर, निगम आयुक्त राजकुमार खत्री का कहना है कि प्रोजेक्ट गारंटी पीरियड में है और गड्ढों की मरम्मत निर्माण एजेंसी द्वारा ही करवाई जा रही है।
शहरवासी अब निगाहें इस बात पर टिकाए हैं कि मरम्मत कितनी टिकाऊ रहेगी और सुरक्षा कार्य कब शुरू होंगे।








