सागर में बेखौफ बदमाशों का कहर : बंद कंप्यूटर सेंटर की शटर पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, CCTV फुटेज आया सामने
सागर जिले के जरुआखेड़ा मेन बस स्टैंड से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां रविवार रात एक अज्ञात व्यक्ति ने बंद कंप्यूटर सेंटर के शटर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार बस स्टैंड स्थित आदिति कंप्यूटर सीएससी केंद्र के शटर पर रविवार रात करीब 11:58 बजे एक व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांधकर पहुंचा। उसने बोतल में लाया पेट्रोल शटर पर डाला और आग लगाकर मौके से फरार हो गया। दुकान के ऊपर ही संचालक अरविंद विश्वकर्मा का निवास है। धुआं उठते ही उनकी नींद खुली और वे तुरंत नीचे पहुंचे। आग उस समय तक दुकान के भीतर तक फैल चुकी थी, जिसे बड़ी मशक्कत के बाद बुझाया गया।
अरविंद विश्वकर्मा के अनुसार इस घटना में दुकान का काउंटर, पेंटर,सामग्री और सीसीटीवी कैमरा जल गया, जिससे करीब 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। घटना के बाद जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो पेट्रोल डालकर आग लगाते हुए आरोपी स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। इसके बाद उन्होंने जरुआखेड़ा चौकी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपी की पहचान और तलाश शुरू कर दी है।








