चांदामऊ अग्निकांड में बड़ा खुलासा: होश में आई बहन ने लिया आरोपी का नाम, दो भाइयों की मौत से गांव में आक्रोश
सागर। नरयावली थाना क्षेत्र के ग्राम चांदामऊ में हुए संदिग्ध अग्निकांड ने नया मोड़ ले लिया है। इस दर्दनाक घटना में दो सगे भाइयों कार्तिक और अनुज की मौत हो चुकी है, जबकि गंभीर रूप से झुलसी उनकी 23 वर्षीय बहन ने होश में आते ही पुलिस को दिए बयान में गांव के युवक फईम उर्फ छोटू वल्द अंसार खान का नाम आरोपी के रूप में दर्ज कराया है। मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
घटना 5 दिसंबर की है, जब एक ही परिवार के तीन सदस्य आग में बुरी तरह झुलस गए थे। उपचार के दौरान 7 दिसंबर को एक भाई और 13 दिसंबर को दूसरे भाई की मौत हो गई। बहन फिलहाल अस्पताल में भर्ती है।
सूत्रों के अनुसार अग्निकांड के पीछे संदिग्ध प्रेम प्रसंग और बदले की भावना की आशंका है। बताया जा रहा है कि विवाद के चलते पहले भी घर जलाने की धमकी दी गई थी। चौंकाने वाली बात यह रही कि आग लगने के समय घर का दरवाजा बाहर से बंद पाया गया।
सोमवार दोपहर मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने बयान में कहा कि उसने आग लगाकर भागते लोगों में फईम खान को पहचाना। पीड़ित परिवार अनुसूचित जाति वर्ग से है। दो बेटों की मौत और बेटी के गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद पुलिस की शुरुआती कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं।
इस संबंध में थाना प्रभारी कपिल लक्ष्यकार ने बताया कि अग्निकांड के कारणों की जांच जारी है और पीड़िता के बयान के आधार पर गंभीरता से विवेचना की जा रही है। घटना से क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है।








