सागर : रील बनाने के लिये जहर बताकर पीया गाय का दूध,सुसाइड का फर्जी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया
सागर/बांदरी। सोशल मीडिया पर लाइक और व्यू पाने के लिये फर्जी आत्महत्या का वीडियो बनाने वाले एक युवक के खिलाफ बांदरी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। युवक ने जहरीला पदार्थ पीने का नाटक कर उसका वीडियो वायरल किया था, जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही की। बांदरी पुलिस को 18 दिसंबर को साइबर कंट्रोल से सूचना मिली थी। बताया गया कि रजवांस निवासी संजय पिता कमलेश विश्वकर्मा ने जहरीला पदार्थ सेवन कर आत्महत्या करने का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। सूचना की गंभीरता को देखते हुये थाना बांदरी पुलिस ने तत्काल संबंधित युवक से संपर्क किया। मौके पर पहुंचकर पूछताछ की। संजय विश्वकर्मा ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने कीटनाशक की खाली डिब्बी में गाय का दूध भरकर पीने का वीडियो बनाया था। उसने इसे जहरीला पदार्थ सेवन बताकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। एसआई गणपत सिंह बुंदेला ने बताया कि पुलिस द्वारा इस संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। तथ्यों की पुष्टि और युवक के स्वास्थ्य की जांच के लिये पुलिस उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी मालथौन ले गई। वहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद संजय को स्वस्थ घोषित किया। पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ कि सोशल मीडिया पर वायरल किया गया वीडियो से झूठा, भ्रामक और आमजन में भय उत्पन्न करने वाला था। पुलिस ने समझाइश देकर उसे छोड़ दिया।
सागर : रील बनाने के लिये जहर बताकर पीया गाय का दूध,सुसाइड का फर्जी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया
सागर : रील बनाने के ...
[post_dates]

संपादक







