2 देशी कट्टा एवं 4 कारतूस से लैस आरोपी वाहन सहित गिरफ्तार
सागर। शनिवार को थाना बण्डा में पदस्थ प्रधान आरक्षक विक्रम सिंह ठाकुर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ युवक डिजायर कार में सवार होकर हाथों में देशी कट्टा लहराते हुये क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुये तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया, उनके निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुये, टीम द्वारा प्रधान आरक्षक भोलानाथ यादव, आरक्षक मनीष यादव, आरक्षक सतीश सहित अन्य बल के साथ संदिग्ध वाहन को घेराबंदी कर रोककर सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान वाहन में सवार आरोपियों के कब्जे से 2 नग देशी कट्टा, 4 नग जिंदा कारतूस, डिजायर वाहन क्र. यूपी 93 एजेड 7717 को जप्त किया। कार्यवाही में सौरभ पिता जगदीश सिंह बुंदेला 24 वर्ष निवासी भगवा, शिवाजी उर्फ शिव पिता राघवेन्द्र सिंह बुंदेला 21 वर्ष निवासी भेसली थाना बल्देवगढ़, युवराज उर्फ गुड्डू राजा पिता गिन्नी राजा बुंदेला 23 वर्ष निवासी खरीला, रोहित राजा चौहान पिता कृष्णप्रताप सिंह चौहान 25 वर्ष निवासी पुतरी, थाना महाराजपुर जिला छतरपुर को गिरफ्तार किया। उक्त आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। उक्त कार्यवाही अति. पुलिस अधीक्षक बीना संजीव उइके एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बण्डा प्रदीप बाल्मीकि के मार्गदर्शन में एवं अंजली उदैनिया, भोलानाथ यादव, विक्रम सिंह, प्रदीप सिंह, मनीष यादव सतीश राज एवं प्रहलाद की भूमिका रही।
2 देशी कट्टा एवं 4 कारतूस से लैस आरोपी वाहन सहित गिरफ्तार
2 देशी कट्टा एवं 4 ...
[post_dates]

संपादक







