होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

2 देशी कट्टा एवं 4 कारतूस से लैस आरोपी वाहन सहित गिरफ्तार

2 देशी कट्टा एवं 4 ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

2 देशी कट्टा एवं 4 कारतूस से लैस आरोपी वाहन सहित गिरफ्तार
सागर। शनिवार को थाना बण्डा में पदस्थ प्रधान आरक्षक विक्रम सिंह ठाकुर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ युवक डिजायर कार में सवार होकर हाथों में देशी कट्टा लहराते हुये क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुये तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया, उनके निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुये, टीम द्वारा प्रधान आरक्षक भोलानाथ यादव, आरक्षक मनीष यादव, आरक्षक सतीश सहित अन्य बल के साथ संदिग्ध वाहन को घेराबंदी कर रोककर सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान वाहन में सवार आरोपियों के कब्जे से 2 नग देशी कट्टा, 4 नग जिंदा कारतूस, डिजायर वाहन क्र. यूपी 93 एजेड 7717 को जप्त किया। कार्यवाही में सौरभ पिता जगदीश सिंह बुंदेला 24 वर्ष निवासी भगवा, शिवाजी उर्फ शिव पिता राघवेन्द्र सिंह बुंदेला 21 वर्ष निवासी भेसली थाना बल्देवगढ़, युवराज उर्फ गुड्डू राजा पिता गिन्नी राजा बुंदेला 23 वर्ष निवासी खरीला, रोहित राजा चौहान पिता कृष्णप्रताप सिंह चौहान 25 वर्ष निवासी पुतरी, थाना महाराजपुर जिला छतरपुर को गिरफ्तार किया। उक्त आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। उक्त कार्यवाही अति. पुलिस अधीक्षक बीना संजीव उइके एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बण्डा प्रदीप बाल्मीकि के मार्गदर्शन में एवं अंजली उदैनिया, भोलानाथ यादव, विक्रम सिंह, प्रदीप सिंह, मनीष यादव सतीश राज एवं प्रहलाद की भूमिका रही।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!