सागर : मंदिर में बड़ी चोरी, चांदी के सात मुकुट ले उड़े चोर, रात के अंधेरे का फायदा उठाकर वारदात, करीब 5 लाख की संपत्ति गायब
सागर। गौरझामर थाना क्षेत्र के ग्राम डोमा जैतपुर स्थित श्रीराम-जानकी एवं राधा-कृष्ण मंदिर में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। शनिवार रात रोजाना की तरह पूजा-अर्चना के बाद पुजारी मंदिर में ताला लगाकर घर चले गए थे। रविवार सुबह जब वे मंदिर पहुंचे, तो मुख्य द्वार खुला मिला, जिससे उन्हें अनहोनी की आशंका हुई।
मंदिर के भीतर जाकर देखने पर भगवान की मूर्तियों से चांदी के मुकुट और अन्य आभूषण गायब पाए गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चोर लगभग 5 लाख रुपये कीमत के सात चांदी के मुकुट समेत अन्य सामान चुरा ले गए। घटना की खबर मिलते ही पुजारी ने गांव में सूचना दी, जिसके बाद मंदिर परिसर में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलने पर गौरझामर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। जांच के दौरान घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए गए। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, जिनके फुटेज में दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए हैं। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पिछले तीन दिनों से बिजली आपूर्ति बंद है। ट्रांसफार्मर खराब होने की शिकायत बिजली कंपनी में की गई थी, लेकिन अब तक सुधार नहीं हो सका। ग्रामीणों का कहना है कि चोरों को इस स्थिति की जानकारी थी और अंधेरे का फायदा उठाकर उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी हुई है।








