सागर : थाने में सुनवाई न होने से आक्रोशित युवक का अर्धनग्न प्रदर्शन,मारपीट व जातिगत गाली के आरोप, हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने दर्ज किया मामला
सागर। बीना के गांधी वार्ड निवासी एक युवक ने अपनी शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज होकर रविवार को शहर के सर्वोदय चौराहे पर अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया। युवक का कहना है कि उसके साथ मारपीट हुई और उसे जातिसूचक गालियां दी गईं, लेकिन थाने में शिकायत करने के बावजूद सुनवाई नहीं की गई।
पीड़ित रामकुमार पिता सुरेश अहिरवार (27) के अनुसार, वह रविवार सुबह करीब 6.30 बजे मजदूरी के लिए घर से निकला था। इसी दौरान प्रवेश रैकवार तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए आया और उसे टक्कर मार दी। जब रामकुमार ने लापरवाही से वाहन चलाने पर आपत्ति जताई, तो विवाद बढ़ गया। कुछ देर बाद कमलेश रैकवार और कल्लू रैकवार भी मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि दोनों ने उसके साथ गाली-गलौज की और जातिगत अपशब्द कहे।
रामकुमार ने बताया कि कमलेश ने डंडे से उसके दाहिने पैर में घुटने के नीचे वार किया, जबकि कल्लू ने बाएं पैर पर डंडा मारा, जिससे उसे चोट आई। जाते समय दोनों ने जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के दौरान प्रदीप अहिरवार और जितेंद्र अहिरवार मौके पर पहुंचे और बीच बचाव कर उसे बचाया। दोनों ने घटना के प्रत्यक्षदर्शी होने की बात कही है।
घटना के बाद रामकुमार थाने पहुंचा, लेकिन उसका आरोप है कि पुलिस ने उसकी शिकायत पर तत्काल ध्यान नहीं दिया। इससे मानसिक रूप से आहत होकर उसने सुबह करीब 11.30 बजे सर्वोदय चौराहे पर अपने कपड़े उतारकर अर्धनग्न प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर ट्रैफिक पुलिस के आरक्षक मौके पर पहुंचे, युवक को समझाया और थाने ले गए।
इसके बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर ली है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।








