सागर : पटवारियों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी, पैदल मार्च कर संभागीय आयुक्त को सौंपा तिरंगा
सागर। देवरी विधायक पर कार्रवाई की मांग को लेकर जिले के पटवारियों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही। सोमवार दोपहर पटवारी संघ के बैनर तले जिलेभर के पटवारियों ने पैदल मार्च निकाला और सागर संभागीय आयुक्त को प्रतीकात्मक रूप से तिरंगा सौंपकर अपनी मांगें रखीं।
पटवारी संघ का आरोप है कि एक कार्यक्रम के दौरान पटवारी दुर्गेश आठिया के साथ विधायक द्वारा अभद्रता व मारपीट की गई, लेकिन अब तक मामले में संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई। इसी के विरोध में पटवारियों ने सामूहिक रूप से कार्य बहिष्कार कर आंदोलन शुरू किया है।
हड़ताल के चलते जिले में नामांतरण, सीमांकन, खसरा-खतौनी सहित अन्य राजस्व कार्य पूरी तरह ठप पड़े हुए हैं, जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उधर, इस मामले में विधायक समर्थकों द्वारा पहले ही कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जा चुका है।
प्रशासन पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है, लेकिन मांगें पूरी न होने तक पटवारी संघ ने हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी है।








