होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर : खिमलासा में कुशवाहा समाज का चक्काजाम,तीन घंटे तक फंसे रहे वाहन, लवकुश मंदिर के पास निर्माण कार्य का विरोध

सागर : खिमलासा में कुशवाहा ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

सागर : खिमलासा में कुशवाहा समाज का चक्काजाम,तीन घंटे तक फंसे रहे वाहन, लवकुश मंदिर के पास निर्माण कार्य का विरोध

सागर।  खिमलासा में मंदिर की जमीन को लेकर शुरू हुआ विवाद सोमवार को बढ़ गया। कुशवाहा समाज के लोगों ने खिमलासा तिराहे पर चक्काजाम कर दिया, जिसकी वजह से मालथौन, बीना और खुरई जाने वाले रास्तों पर तीन घंटे तक गाड़ियां थमी रहीं। बिगड़ते हालात को देखते हुये मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। सुबह 11 बजे शुरू हुये इस प्रदर्शन की वजह से मुख्य रास्तों पर आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई। करीब तीन घंटे तक बसें, ट्रक, निजी गाड़ियां और स्कूल बसें रास्ते में ही फंसी रहीं। सफर कर रहे मुसाफिरों को जाम की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। विवाद की जड़ नई बस्ती में बना लवकुश मंदिर है। कुशवाहा समाज का कहना है कि यह उनका पुराना धार्मिक स्थल है और उन्होंने बाउंड्री वॉल बनाकर सरकारी जमीन को सुरक्षित किया है। वहीं, दूसरी तरफ खाटू श्याम के भक्त वहां नया मंदिर बनाना चाहते हैं।
रविवार रात को जब वहां कुछ पिलर खड़े किये गये तो दोनों गुटों में ठन गई और तनाव बढ़ गया। हालात बिगड़ते देख खिमलासा के साथ-साथ बीना, खुरई, मालथौन और आगासौद थानों से भी पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने विवाद खत्म करने के लिये मंदिर को सरकारी ट्रस्ट में लेने की बात कही, लेकिन प्रदर्शनकारी इस पर राजी नहीं हुये। दोपहर 2 बजे तक प्रदर्शन जारी रहा और फिलहाल इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!