सागर : 14 लाख की लूट का खुलासा: मोतीनगर पुलिस ने फरार आरोपियों को नेपाल से दबोचा
सागर के गल्ला व्यापारी के मुनीम से 14 लाख रुपये की लूट के मामले में फरार दो आरोपियों को सागर पुलिस ने नेपाल की राजधानी काठमांडू से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वहां एक धर्मशाला में रुके हुए थे। पुलिस ने आरोपियों मंगलवार दोपहर 2:00 बजे न्यायालय में पेश किया। थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत के अनुसार
पुलिस के अनुसार 15 दिसंबर को मंडी स्थित पंकज ट्रेडर्स के मुनीम सुधीर दीक्षित बैंक से रुपये निकालकर लौट रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने मिर्ची पाउडर फेंककर और डंडे से हमला कर 14 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया था। वारदात के दौरान एक आरोपी भूपेंद्र सिंह ठाकुर निवासी बम्होरी रेंगुवा को मौके पर ही पकड़ लिया गया था। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस ने 70 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। आरोपियों के भोपाल, दिल्ली होते हुए नेपाल पहुंचने के सुराग मिले। इसके बाद गठित टीमों ने मुख्य आरोपी धर्मेंद्र ठाकुर निवासी सेमराकलां और उसके साथी कुलदीप दांगी निवासी पिपरिया बिलहरा को काठमांडू से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने शराब पीने के बाद वारदात की योजना बनाकर लूट को अंजाम दिया था। मामले में आरोपियों को देसी कट्टा देने वाले लूट के पैसे अपने पास रखने वालों को भी आरोपी बनाया जाएगा नोट के आरोपियों से ₹6 लाख से अधिक की रकम बराबर मत कर ली गई है और शेष राशि के लिए आरोपियों से पूछताछ की जाएगी इसके लिए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है जहां से रिमांड मांगी है।








