सागर : बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में विहिप-बजरंग दल का प्रदर्शन, फूंका पुतला
सागर। बांग्लादेश में हिंदू युवक की निर्मम हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के आह्वान पर मंगलवार को देशभर में विरोध प्रदर्शन किए गए। इसी क्रम में सागर में भी विहिप-बजरंग दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश का पुतला दहन किया।
मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे विहिप–बजरंग दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पहलवान बाबा मंदिर परिसर में एकत्रित हुए। यहां से उन्होंने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पीली कोठी तिराहा तक मार्च निकाला। पीली कोठी तिराहा पहुंचकर प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश का पुतला फूंका और आक्रोश व्यक्त किया।
इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में जिहादी भीड़ द्वारा एक हिंदू युवक की नृशंस हत्या की गई है, जो मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में लगातार चुन-चुनकर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है और उन पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। इसके बावजूद वहां की सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।
प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने भारत सरकार से मांग की कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए कड़े और ठोस कदम उठाए जाएं। साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को उठाकर वहां के अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।








