सागर के इन गांवों में मिले तेंदुए के पगमार्क, बेतवा नदी पार कर यूपी से आने की आशंका
सागर। रामसागर और गिरौल गांवों में तेंदुए की मौजूदगी से ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल है। पिछले एक हफ्ते से वन विभाग की ओर से तेंदुए की लगातार तलाश की जा रही है। खेतों और बेतवा नदी के किनारे मिले पगमार्क इस बात की पुष्टि करते हैं कि तेंदुआ इस क्षेत्र में सक्रिय रूप से घूम रहा है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी रेंजर चंद्रभूषण ठाकुर ने बताया कि देखा गया तेंदुआ वयस्क है। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह तेंदुआ उत्तर प्रदेश की गौना रेंज से बेतवा नदी पार कर बीना की ओर आया होगा। गौना रेंज बेतवा नदी के किनारे स्थित है, जिससे तेंदुए का मप्र की सीमा में प्रवेश करना संभव माना जा रहा है। रेंजर ठाकुर के अनुसार बीना क्षेत्र में इससे पहले कभी तेंदुआ या किसी बड़े जंगली जानवर की उपस्थिति दर्ज नही की गई है। रविवार को ग्राम रामसागर में एक किसान के कर्मचारी चुन्नी ने खेत में पानी देते समय तेंदुए को देखा। किसान ने अपने मोबाइल से तेंदुए का वीडियो भी रिकॉर्ड किया। इसकी जानकारी तत्काल वन विभाग को दी गई, जिसके बाद वन अमला मौके पर पहुंचा और पगमार्कों का अनुसरण करते हुये निगरानी बढ़ा दी। पिछले तीन से चार दिनों में तेंदुए द्वारा किसी भी वन्य जीव या पालतू मवेशी के शिकार की पुष्टि नहीं हुई है। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि तेंदुआ फिलहाल क्षेत्र से सुरक्षित निकलने का रास्ता तलाश रहा है। रेंजर चंद्रभूषण ठाकुर ने ग्रामीणों और किसानों से अपील की है कि वे घबरायें नहीं। उन्होंने खेतों में काम करते समय सावधानी बरतने, रात में अकेले बाहर न निकलने और किसी भी स्थिति में तेंदुए को नुकसान न पहुंचाने का आग्रह किया है।








