शराब पीने के लिये पैसे मांगने से मना करने पर हमला करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही
सागर। 24 दिसम्बर को फरियादी लीलाधर पिता रामसिंह यादव 28 वर्ष निवासी शिवा टायर के सामने वाली गली शास्त्री वार्ड द्वारा थाना मोतीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। फरियादी ने बताया कि वह पूर्व में फोन.पे कंपनी में कार्यरत था एवं वर्तमान में भारत.पे कंपनी में कार्य करता है। 24 दिसम्बर को शाम लगभग 7 बजे वह अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह गल्ला मंडी चौराहा के आगे पगारा रोड पर पहुंचा, तभी आजाद अहिरवार, देवेन्द्र अहिरवार एवं उनका एक अन्य साथी मोटरसाइकिल से आये और उससे शराब पीने के लिये 1000 की मांग करने लगे। फरियादी द्वारा पैसे देने से मना करने पर आरोपियों ने उसे गाली गलौच शुरू कर दी। इसी दौरान आरोपी आजाद अहिरवार ने हाथ में लिये डंडे से सिर पर वार किया, जबकि एक अन्य डंडे से दाहिने पैर के घुटने पर हमला किया, जिससे फरियादी जमीन पर गिर गया। इसके पश्चात देवेन्द्र अहिरवार एवं उनके साथी ने फरियादी के साथ लात घूंसों से मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से फरार हो गये। उक्त रिपोर्ट पर थाना मोतीनगर में अपराध भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। कार्यवाही करते हुये मुखबिर की सूचना पर आरोपियों देवेन्द्र पिता हरिश्चंद अहिरवार 21 वर्ष, प्रशन प्रकाश पिता कुंदनलाल अहिरवार 27 वर्ष दोनों निवासी ग्राम पगारा थाना केंट तथा एक अपचारी बालक 17 वर्ष को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त लाठी बरामद कर जप्त की गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, वहीं अपचारी बालक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जसवंत राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर, राकेश भट्ट, नदीम शेख, आतिश का योगदान रहा।
शराब पीने के लिये पैसे मांगने से मना करने पर हमला करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही
शराब पीने के लिये पैसे ...
by Suraj Sen
[post_dates]

Sub Editor







