सागर-बीना रेलवे ट्रैक पर पलटा भूसे से भरा ट्रैक्टर
सागर। सागर–बीना रेलवे लाइन पर गुरुवार रात 8:30 बजे जरुआखेड़ा फाटक नंबर-11 के पास बड़ा हादसा टल गया। भूसे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाई पर संतुलन बिगड़ने से अनियंत्रित होकर पटरियों पर पलट गई। गनीमत रही कि उस समय कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी।
ड्यूटी पर तैनात गेटमैन उधम रैकवार ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत रेल यातायात रुकवाया। सूचना पर पहुंची रेलवे टीम ने जेसीबी की मदद से करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद ट्रैक साफ कराया, तब जाकर डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका।
बताया गया कि ट्रैक्टर चालक रूपेश खुरई मंडी से भूसा लेकर सागर जा रहा था। चढाई पर संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ, गौरतलब है कि 48 करोड़ की लागत से बन रहा ओवरब्रिज अधूरा होने के कारण यहां आए दिन जोखिम की स्थिति बनी रहती है।








