सागर : बस स्टैंड के पास युवक की संदिग्ध मौत, शरीर पर मिले गहरे जख्म,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, सड़क जाम कर किया विरोध
सागर। रहली थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब बस स्टैंड के समीप एक युवक का रक्तरंजित शव पड़ा मिला। सुबह राहगीरों ने शव देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लिया और पंचनामा तैयार किया।
मृतक की पहचान 38 वर्षीय अनिल अहिरवार, निवासी चांदपुर के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में युवक के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के स्पष्ट निशान पाए गए हैं, वहीं घटनास्थल के आसपास खून फैला हुआ मिला, जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि घटना के समय की गतिविधियों का पता लगाया जा सके।
परिजनों ने बताया कि अनिल मजदूरी कर जीवन यापन करता था और शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे वह सिंघई सेठ के यहां पल्लेदारी के काम से निकला था। रात तक घर न लौटने पर चिंता बढ़ी, हालांकि रात करीब 11 बजे उसने फोन कर बताया था कि वह थोड़ी देर में घर आ जाएगा। इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। शनिवार सुबह परिजनों को उसके बस स्टैंड के पास मृत पड़े होने की सूचना मिली।
घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने देवरी–रहली मार्ग पर चक्काजाम कर दिया और हत्या का आरोप लगाते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर जाम खुलवाया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रहली अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल मामला दर्ज कर सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सागर : बस स्टैंड के पास युवक की संदिग्ध मौत, शरीर पर मिले गहरे जख्म,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, सड़क जाम कर किया विरोध
सागर : बस स्टैंड के ...
by Suraj Sen
[post_dates]

Sub Editor







