मंदिर के सामने पेशाब घर का विरोध: श्रीराम चौक बड़ा बाजार में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, निगम ने रुकवाया निर्माण
सागर। बड़ा बाजार स्थित श्रीराम चौक पर मंदिर के सामने पेशाब घर बनाए जाने को लेकर रविवार को हिंदू संगठनों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अजय दुबे के नेतृत्व में कार्यकर्ता दोपहर करीब 2 बजे मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।
प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, शिवसेना व हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता शामिल रहे। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि मंदिर जैसे पवित्र स्थल के सामने इस प्रकार का निर्माण धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है।
स्थिति को देखते हुए नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के प्रतिनिधि कृष्ण कुमार बबलू चौरसिया मौके पर पहुंचे और संगठनों से चर्चा के बाद पेशाब घर का निर्माण कार्य तत्काल रुकवा दिया।
अजय दुबे ने कहा कि बड़ा बाजार क्षेत्र को मिनी वृंदावन कहा जाता है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। मंदिर के सामने पेशाब घर बनने से गंदगी और दुर्गंध फैलेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसा प्रयास हुआ तो सभी हिंदू संगठन आंदोलन करेंगे।








