बीना के मंडीबामोरा में भड़की भीषण आग, करोड़ों का माल जलने से हड़कंप
सागर। मंडीबामोरा के कठरया मार्केट में रविवार रात भीषण आग लग गई। यह आग राहुल कठरया के मकान के नीचे संचालित कपड़ों की दुकान में लगी, जिससे करोड़ो का सामान जलकर खाक हो गया। प्रारंभिक आकलन के अनुसार दुकानदार के अनुसार इस घटना में दो करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार राहुल कठरया का मकान मंडीबामोरा की दूसरी लाइन में स्थित है। इसके ग्राउंड फ्लोर पर कपड़ों की दुकान थी, जबकि ऊपरी मंजिल पर उनका परिवार रहता है। रविवार रात करीब 12 बजे अज्ञात कारणों से दुकान में आग लग गई। आसपास के लोगों ने धुआं और लपटें देखकर तुरंत दुकान मालिक और उनके परिवार को सूचित किया। परिवार ने समय रहते मकान खाली कर दिया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। आग की सूचना मिलने पर पुलिस को सूचित किया गया। इसके बाद रिफाइनरी, कुरवाई, खुरई और बीना से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने आग बुझाने के लिये काफी प्रयास किये, लेकिन दुकान की अधिक गहराई और भीतर तक पानी न पहुंच पाने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। आग काफी देर तक धधकती रही और दुकान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। यह कपड़ों की दुकान प्रमोद कठरया और अजय कठरया की बताई जा रही है। दुकान में बड़ी मात्रा में कपड़े और अन्य सामग्री रखी हुई थी। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और प्रशासन की ओर से मामले की जांच की जा रही है।








