सागर : हिलगन जंगल में मृत मिले बाघ की करंट से मौत की पुष्टि,पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद वन विभाग सतर्क, जांच शुरू
सागर। ढाना वन परिक्षेत्र अंतर्गत हिलगन जंगल में रविवार को मृत मिले बाघ के शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद उसकी मौत का कारण करंट लगना बताया गया है। पन्ना टाइगर रिजर्व से आई विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने दोपहर करीब 2 बजे पोस्टमार्टम किया, शार्ट पीएम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि बाघ की मौत प्राकृतिक नहीं बल्कि विद्युत करंट की चपेट में आने से हुई। बाघ वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व का है या फिर पन्ना टाइगर रिजर्व का यह भी जांच जारी है। अंदेशा जताया जा रहा है खेतों में लगाए गए करंटयुक्त तारों की चपेट में आने से बाघ की मौत हुई है, और फिर इस बाघ को वहां से इस जंगली पहाड़ी पर डाल दिया गया हो, हालांकि सभी बिंदुओं पर जांच जारी है।
वन विभाग द्वारा डॉग स्क्वॉड और जांच टीम को मौके पर लगाया गया है। आसपास के खेतों, तारों और रास्तों की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि करंट कहां से फैलाया गया था।
वन्यजीव संरक्षण को लेकर यह घटना गंभीर सवाल खड़े करती है। खेतों की सुरक्षा के नाम पर अवैध रूप से लगाए जा रहे करंटयुक्त तार वन्य जीवों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। फिलहाल वन विभाग की जांच जारी है।








