होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर : गोपालगंज थाना क्षेत्र से लापता हुआ 5 साल का बच्चा, पुलिस के सतत प्रयास और टीमवर्क से 6 घंटे बाद बीना स्टेशन पर मिला सुरक्षित

सागर : गोपालगंज थाना क्षेत्र ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

सागर : गोपालगंज थाना क्षेत्र से लापता हुआ 5 साल का बच्चा, पुलिस के सतत प्रयास और टीमवर्क से 6 घंटे बाद बीना स्टेशन पर मिला सुरक्षित

सागर। गोपालगंज थाना क्षेत्र में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब गुलाब कॉलोनी, शिवाजी वार्ड में स्थित सेवा भारती मात्र छाया शिशु गृह से करीब 5 साल का बच्चा अचानक लापता हो गया। सुबह लगभग 11 बजे जैसे ही इस घटना की सूचना थाना प्रभारी को मिली, पूरे जिले में पुलिस महकमा अलर्ट मोड पर आ गया।

तेज़ी से शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन

थोड़ी ही देर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिंहा ने खुद कमान संभाली और अलग-अलग टीमों का गठन किया। जिले भर के सभी थाना प्रभारियों को बच्चे की तलाश में तुरंत जुटने के निर्देश दिए गए। स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम और पुलिस कंट्रोल रूम में विशेष टीम लगाई गई, जिसने विभिन्न इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगालनी शुरू की।

हर कोने-कोने पर चौकसी

रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मुख्य सड़कों और जिले की सीमाओं पर सघन चेकिंग की गई। बच्चे की फोटो पूरे जिले के थानों तक पहुंचाई गई ताकि किसी भी कीमत पर वह जिले से बाहर न जा सके। पुलिस की टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर लगातार गश्त करते हुए हर इनपुट पर तेजी से काम किया।

कड़ी मेहनत लाई रंग

करीब 6 घंटे तक लगातार चले इस मैराथन सर्च ऑपरेशन के बाद आखिरकार दोपहर लगभग 4 बजे राहत भरी खबर आई। बीना रेलवे स्टेशन पर विशेष टीम ने बच्चे को सुरक्षित ढूंढ निकाला। मासूम को सकुशल पाकर न केवल पुलिस बल ने चैन की सांस ली, बल्कि पूरे क्षेत्र में राहत का माहौल बन गया।

टीमवर्क से मिली सफलता

इस पूरे ऑपरेशन में थाना प्रभारी गोपालगंज राजेन्द्र सिंह कुशवाहा और उपनिरीक्षक आर.के.एस. चौहान की सक्रियता और टीमों के बीच तालमेल निर्णायक साबित हुआ। चौहान लगातार कंट्रोल रूम से मिली सूचनाओं को संबंधित टीमों तक पहुंचाते रहे। वहीं, थाना प्रभारी कुशवाहा ने मौके पर रहकर पूरे अभियान को दिशा दी।

इस अभियान में बीना थाना प्रभारी अनूप यादव, आरपीएफ थाना प्रभारी कमल सिंह, आरक्षक अमित बामने, कंट्रोल रूम से आर.के.एस. चौहान और उनकी टीम, गोपालगंज से सुनील रोहित, अनिल प्रभाकर, दीपक व्यास, अनंत, अंकित तिवारी, दशरथ मालवीय, रणवीर सिंह, राजेश चौबे, जय सिंह, चंद्रकांत, नेकराम सहित कई अधिकारियों और जवानों ने अहम भूमिका निभाई। स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम के एक्सपर्ट राहुल सिंह राजपूत ने भी तकनीकी सहयोग दिया।

लगातार समन्वय और सतत मॉनिटरिंग की बदौलत यह मिशन सफल रहा और मासूम सुरक्षित घर लौट पाया।

Loading

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!