होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

प्रयागराज में शादी में बड़ा ट्विस्ट: फोटो किसी और की, बरात में आ गया ‘बापू उम्र का दूल्हा’, दुल्हन ने कहा- मुझे ये रिश्ता मंजूर नहीं !

शादी के मंडप में जहां ...

[post_dates]

Reporter

Published on:

whatsapp

शादी के मंडप में जहां खुशियों की गूंज होनी चाहिए थी, वहां अचानक हंगामा मच गया। दुल्हन को जैसे ही सच्चाई पता चली, उसने शादी से साफ इंकार कर दिया। दूल्हा कोई और, और फोटो किसी और की दिखा दी गई थी। इसके बाद जो हुआ, वो सबके लिए हैरान कर देने वाला था।

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश): शादियों में मजेदार घटनाएं अक्सर सुनने को मिलती हैं, लेकिन प्रयागराज में जो हुआ, वो फिल्मी कहानी से भी कहीं ज्यादा दिलचस्प था। फूलपुर कोतवाली इलाके में एक शादी में ऐसा जबरदस्त ड्रामा हुआ कि सब हैरान रह गए। यहां दुल्हन ने मंडप में पहुंचने से पहले ही शादी से साफ इनकार कर दिया, वजह जानकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे।

दूल्हे की जगह आ गया ‘सरप्राइज पैकेज’

दरअसल, इंदौर (मध्यप्रदेश) से बरात बड़े धूमधाम से आई थी। शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, घराती भी मेहमानों की खूब आवभगत कर रहे थे। लेकिन जैसे ही दुल्हन ने सेहरे में छिपे दूल्हे को देखा, उसकी आंखें खुली की खुली रह गईं। दुल्हन ने तुरंत शादी से इंकार कर दिया। वजह थी – दूल्हा उम्र में उसके पिता के बराबर था!

दुल्हन ने सबके सामने कहा, “जिसकी फोटो दिखाई थी, वो तो कोई और था, और जो सेहरा पहन कर आया है, वो तो मेरे पापा की उम्र का है। मैं इस शादी के लिए तैयार नहीं हूं।”

बरात में मचा हंगामा, घंटों चली पंचायत

दुल्हन के इंकार करते ही दोनों पक्षों में माहौल गर्म हो गया। कन्या पक्ष ने दूल्हे के परिवार पर धोखाधड़ी का आरोप लगा दिया। उनका कहना था कि पहले किसी और की तस्वीर भेजी गई थी और अब उम्रदराज दूल्हे को ले आए हैं। बरात में हंगामा इस कदर बढ़ा कि बात पंचायत तक पहुंच गई।

घंटों बहस-मुबाहिसा चलता रहा, लेकिन समाधान नहीं निकल सका। आखिरकार बात पुलिस तक जा पहुंची। यूपी 112 और फूलपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह सभी को शांत कराया।

बरात लौटी खाली हाथ, लेकिन मिला खाना

इस पूरे हंगामे के बाद दूल्हा पक्ष को बैरंग लौटना पड़ा। ज्यादातर बराती उसी रात इंदौर के लिए रवाना हो गए। जो कुछ लोग रुक गए थे, उन्हें घरातियों ने खाना खिलाकर सुबह विदा किया। मामला पुलिस तक जरूर पहुंचा, लेकिन दुल्हन पक्ष ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी।

सोशल मीडिया पर बना मजाक, गांव में दिनभर चर्चा

यह मजेदार और हैरान कर देने वाली घटना इलाके में खूब चर्चा का विषय बन गई। सोशल मीडिया पर भी लोग जमकर इस पर मजाक बना रहे हैं। हर कोई यही कह रहा है – दूल्हे की जगह बापू आ जाएं तो भला कौन मानेगा?

Loading

Join our WhatsApp Group
Reporter

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!